नई दिल्ली, फरवरी 20 -- दिल्ली में रामलीला ग्राउंड में सीएम रेखा गुप्ता और 6 मंत्रियों के शपथ लेने के साथ ही आधिकारिक रूप से नई सरकार का गठन हो गया है। इन 6 मंत्रियों में एक नाम कपिल मिश्रा का भी है। कपिल मिश्रा की राजनीति यूं तो दिल्ली से ही शुरू हुई, उनका जन्म भी देश की राजधानी में हुआ,लेकिन उनका परिवार मूलत: मध्य प्रदेश के रीवा जिले का है। माता अन्नपूर्णा मिश्रा भी बीजेपी नेत्री रह चुकी हैं। आइए जानते हैं कपिल मिश्रा का एमपी कनेक्शन।रीवा जिले के इस गांव से है नाता कपिल मिश्रा का जन्म 13 नवंबर 1980 को दिल्ली में हुआ था, लेकिन उनके पिता का जन्म मध्य प्रदेश के रीवा में हुआ था। कपिल के माता-पिता कुछ दिन सालों बाद दिल्ली आ गए थे। उनके पिता का नाम रामेश्वर मिश्रा और माता का नाम अन्नपूर्णा मिश्रा है। पिता अपने जमाने के बड़े साहित्यकार और विचार...