नई दिल्ली। बृजेश सिंह, सितम्बर 1 -- राजधानी दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए रेखा गुप्ता सरकार 50 हजार और सीसीटीवी कैमरे लगाएगी। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने इन नए सीसीटीवी कैमरों को लगाने का प्रस्ताव तैयार करना शुरू कर दिया है। पीडब्ल्यूडी की समीक्षा बैठक के दौरान अफसरों ने यह जानकारी मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को दी। विभाग के मुताबिक, कैमरे का प्रस्ताव मंजूरी के लिए भेजा जा रहा है। जल्द टेंडर जारी किया जाएगा। राजधानी में पहले ही दो चरणों में 2.71 लाख कैमरे लगाए जा चुके हैं। पूर्व की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार में पहले चरण में 1.40 लाख कैमरे और दूसरे चरण में 1.40 लाख कैमरे लगाने की योजना बनाई थी। यानि कुल 2.80 लाख कैमरे लगने थे। इनमें से अब तक 9000 कैमरे नहीं लगे हैं। अफसरों ने कहा कि बचे हुए 9 हजार कैमरे को लगाने की प्र...