नई दिल्ली, दिसम्बर 30 -- दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोमवार को कहा कि जल्द ही राजधानी के 6476 गरीब परिवारों को सावदा में बने ईडब्ल्यूएस फ्लैटों की चाबी दी जाएगी। सीएम ने कहा कि सावदा घेवरा ईडब्ल्यूएस आवासीय कॉलोनी लगभग 37.81 एकड़ भूमि में विकसित की गई है। यहां कुल 7,620 आवासीय इकाइयों का निर्माण वर्ष 2020 तक किया गया है, जिनमें से 6,476 आवास अभी खाली हैं। पूर्व सरकारों ने इस कॉलोनी में गरीबों को बसाने में रुचि नहीं दिखाई, जिस कारण अधिकतर फ्लैटों को मरम्मत की जरूरत है। इन फ्लैटों की मरम्मत कर जल्द उन्हें गरीबों को सौंपा जाएगा। यह भी पढ़ें- दिल्ली में बदलने जा रहा है मुफ्त बस सफर का तरीका, पूरी हो चुकी है तैयारी बुनियादी सुविधाओं का विकास हो रहा : मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि यह आंकड़ा स्पष्ट करता है कि यहां बड़े पैमाने पर आबा...