दिल्ली, जुलाई 6 -- दिल्ली की विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की हार और मुख्यत: उनके मुखिया अरविंद केजरीवाल की पराजय में शीशमहल का भी योगदान रहा है। चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी ने तो इसे खूब निशाना बनाया था। रेखा गुप्ता ने भी तय कर दिया था कि वो इस शीशमहल में नहीं रहेंगी। अब केंद्र सरकार उन्हें नया आवास देगी जिसमें कहा जा रहा है कि उसके अंदर 24 एसी और 5 टीवी सहित और भी बहुत कुछ होगा। इसे रेखा गुप्ता का राजमहल करार दिया जा रहा है। एक निजी चैनल के शो पर दिल्ली की सीएम से यही पूछा गया कि क्या आप अपने लिए राजमहल बनवा रही हैं? रेखा गुप्ता ने भी इसका बड़ा अलग जवाब दिया। इंडिया टीवी के शो के दौरान एकंर ने पूछा कि आप शीशमहल पर बहुत बात करती थीं,आपके लिए बहुत बड़ा राजमहल बन रहा है? रेखा गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल जैसा व्यक्ति रामलीला ग्राउंड के आ...