नई दिल्ली, फरवरी 20 -- 11 दिन तक मंथन के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दिल्ली को एक महिला मुख्यमंत्री देने का फैसला किया। रेखा गुप्ता दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री चुनी गईं। बुधवार शाम भाजपा प्रदेश कार्यालय में विधायक दल की बैठक के दौरान उनके नाम की घोषणा की गई। रेखा गुप्ता के नाम की घोषणा होते ही जहां उनकी पार्टी और परिवार में जश्न शुरू हो गया तो विपक्षी दलों के नेताओं ने भी उन्हें शुभकामनाएं दीं। दिल्ली को एक और महिला सीएम मिलने पर जहां आतिशी मार्लेना ने खुशी जाहिर की तो दूसरी तरफ कांग्रेस नेता अलका लांबा ने भी उनकी तारीफ की है। रेखा गुप्ता को सीएम बनाए जाने की घोषणा के तुरंत बाद अलका लांबा ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की जो वायरल हो गया। अलका लांबा और रेखा गुप्ता की एक साथ यह तस्वीर करीब 30 साल पुरानी है। लांबा ने एक्स पर ल...