दिल्ली, अगस्त 20 -- दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता पर जनसुनवाई के दौरान हुए हमले की बीजेपी सहित पूरी विपक्षी पार्टियां निंदा कर रही हैं। हमलावर को पकड़ लिया गया है और उसका कनेक्शन गुजरात से है। पता तो यह भी चला है कि आरोपी किसी प्लानिंग से आया था और इसके लिए उसने 24 घंटे पहले से ही रेखा गुप्ता के घर की रेकी करनी शुरू कर दी थी। हालांकि रेखा गुप्ता कोई पहली सीएम नहीं हैं जिनपर ऐसा हमला हुआ है। मुख्यमंत्री रहते अरविंद केजरीवाल पर कई बार अटैक किया गया था। कभी उनपर इंक फेंकी गई तो किसी ने थप्पड़ तक मारा।केजरीवाल पर हो चुके हैं कई अटैक अरविंद केजरीवाल पर सबसे पहला हमला आज से 11 साल पहले 2014 में हुआ था। 8 अप्रैल को दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में एक ऑटो रिक्शा चालक ने अरविंद केजरीवाल को थप्पड़ मारा था। इस घटना से चार दिन पहले, एक व्यक्ति ने दिल्ली ...