दिल्ली, अगस्त 21 -- दिल्ली की मुख्यमंत्री रेख गुप्ता पर हमला करने वाला राजकोट का राजेश खिमजी इस समय पुलिस गिरफ्त में है। उसपर हत्या के प्रयास का मुकदमा लगा है और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के अलावा आईबी भी उससे पूछताछ कर रही है। इस बीच राजेश पूछताछ में जो बातें बता रहा है,वो हैरान करने वाली हैं। मीडिया रिपोरट्स की मानें तो दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया कि राजेश खिमजी ने बताया कि रेखा गुप्ता पर हमला करने के लिए उसे भैरव बाबा ने आदेश दिया था। उसने कहा कि वह शिव भक्त है और भैरव बाबा ने सपने में आकर उसे दिल्ली जाकर अपनी बात रखने को कहा था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस के सूत्रों ने बताया कि पहले राजेश खिमजी भगवान शिव का भक्त है। आवारा कुत्तों पर आए सुप्रीम आदेश के बाद उसे शिव जी के भैरव अवतार के दर्शन हुए थे। उन्होंने ही राजेश को दिल्...