दिल्ली, अगस्त 20 -- राजेशभाई खिमजीभाई साकरिया,आज सुबह दिल्ली के सिविल लाइंस में जनसुनवाई के दौरान सीएम रेखा गुप्ता पर हमला करने वाले शख्स का पूरा नाम यही है। मां और पड़ोसी राजेश को पशु प्रेमी या कुत्ता प्रेमी बताकर सबसे उदार और शांत व्यक्ति बता रहे हैं। राजेश की मां ने तो गरीबी की दुहाई देकर रेखा गुप्ता से बेटे को माफ करने की अपील की है,लेकिन रुकिए! जितना सीधा,सरल और जानवर प्रेमी इसे घरवाले बता रहे हैं,कहानी इससे उलट है। राजेश खेमजी पर पहले भी कई केस दर्ज हो चुके हैं। न्यूज-18 में छपी रिपोर्ट की मानें तो राजेश साकरिया कम से कम 5 अलग-अलग आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। सीएनएन-न्यूज18 को हासिल हुई साकरिया की फाइल के अनुसार, सभी पांच मामले 2019 से 2024 के बीच राजकोट के भक्तिनगर पुलिस स्टेशन में दर्ज किए गए थे। उसे चार मामलों में बरी कर दिया...