नई दिल्ली, दिसम्बर 14 -- राजधानी दिल्ली में पलूशन का लेवल बढ़ा हुआ है। इसके साथ ही राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई है। सीएम रेखा गुप्ता ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के विपश्यना साधना पर जाने पर तंज कसते हुए कहा- 'हम उनके जैसे नहीं है कि दिल्ली को उसके हाल पर छोड़ कर हर 6 महीने विपश्यना करने भाग जाएं।' अपने ऊपर किए गए तंज पर अरविंद केजरीवाल ने जवाब देते हुए इसे विपश्यना साधना विधि का मज़ाक़ उड़ाना बताया है।विपश्यना का मज़ाक उड़ाना आपको. केजरीवाल ने सीएम रेखा के ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा- "आपका मुझसे राजनैतिक वैर है। इसके चलते आपका इस तरह से भगवान बुद्ध द्वारा सिखायी गई दिव्य विपश्यना साधना विधि का मज़ाक़ उड़ाना आपको शोभा नहीं देता।" दरअसल सीएम रेखा गुप्ता दिल्ली में बढ़ते पलूशन पर भाजपा सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों पर अपनी बात...