नई दिल्ली, फरवरी 19 -- दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद भाजपा ने कई दिनों तक सीएम के नाम का ऐलान नहीं किया तो आप की आतिशी मार्लेना समेत कई बड़े नेताओं ने बीजेपी पर हमला किया था। अब जब भाजपा ने नए सीएम चेहरे का ऐलान कर दिया है। रेखा गुप्ता के दिल्ली के नए सीएम बनने पर पर आतिशी मार्लेना ने अपनी खुशी जाहिर की है। जानिए आतिशी ने किस तरह अपनी खुशी जाहिर की।आतिशी ने जाहिर की खुशी आतिशी मार्लेना ने रेखा गुप्ता के दिल्ली के सीएम बनाए जाने के ऐलान पर बधाई दी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट लिखते हुए कहा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने पर रेखा गुप्ता जी को बधाई। इसके बाद उन्होंने अपनी खुशी जाहिर की। आतिशी ने लिखा कि यह खुशी की बात है कि दिल्ली का नेतृत्व एक महिला करेंगी। यह भी पढ़ें- दिल्ली CM का हुआ ऐलान: BJP की राह नहीं...