नई दिल्ली, अप्रैल 21 -- आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर दिल्ली की भाजपा सरकार पर हमला बोला है। पार्टी ने अपने एक्स हैंडल से वीडियो पोस्ट किया है। आप का दावा है कि सीएम रेखा गुप्ता के शालीमार बाग विधानसभा में लोगों के घरों में सीवर का पानी आ रहा है। पार्टी ने लिखा कि जब यह हाल मुख्यमंत्री के इलाके का है, तो बाकी का तो समझ ही सकते हैं। आम आदमी पार्टी ने अपने एक्स हैंडल से निशाना साधते हुए कहा कि CM रेखा गुप्ता के इलाके शालीमार बाग में नलों से सीवर का पानी आ रहा है। BJP की विपदा सरकार की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जी के विधानसभा क्षेत्र शालीमार बाग में लोगों के घरों में सीवर का गंदा और बदबूदार पानी आ रहा है। मुख्यमंत्री जी के इलाके का यह हाल है तो दिल्ली के अन्य इलाकों के क्या हाल होंगे,यह आप समझ ही सकते हैं। आम आदमी पार्टी की ओर से 8 सेकेंड का एक...