नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- 1978 में उस साल की सबसे बड़ी फिल्म मुकद्दर का सिकंदर आई थी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, विनोद खन्ना, राखी और रेखा जैसे एक्टर्स नजर आए थे। फिल्म को प्रकाश मेहरा ने डायरेक्ट किया था जो इससे पहले भी शानदार फिल्में बना चुके थे। फिल्म की कहानी और एक्टर्स की जबरदस्त परफॉरमेंस ने ऑडियंस को हैरान कर दिया था। दिल चीर देने वाले लंबे डायलॉग कादर खान ने लिखे थे। फिल्म का म्यूजिक शानदार था खासकर अमिताभ और रेखा पर फिल्माया गाना 'सलाम-ए इश्क' जबरदस्त हिट हुआ था। रेखा ने एक तवायफ जोहरा बाई का किरदार निभाया था। लेकिन कम ही लोग ये बात जानते हैं कि रेखा को इस रोल के लिए कास्ट करने के बाद प्रकाश मेहरा उन्हें रिप्लेस करने का मन बना चुके थे। उनकी जगह रीना रॉय को कास्ट किया जा रहा था।रेखा को रीना रॉय कर रही थीं रिप्लेस दरअसल, जब फिल्म की क...