संतकबीरनगर, अक्टूबर 1 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में सीसीटीवी फुटेज अंतर्राज्यीय चोर गैंग तक पहुंचने में पुलिस के लिए मददगार बना। गैंग के सरगना अनीस शेख के बुलाने पर कनार्टक से तीन अन्य सदस्य बाराबंकी आए थे। अनीस के जरिए दी गई रकम से 25 अगस्त को राहुल गुप्ता ने बाराबंकी के रहने वाले अर्पित नामक व्यक्ति से 1.80 लाख रुपये में रेकी के लिए कार खरीदी थी। यह गैंग जहां निवास करता है, वहां आस-पास के क्षेत्रों में चोरी की वारदात नहीं करता है। खलीलाबाद शहर के मड़या में हुई चोरी की घटना में सीसीटीवी फुटेज खंगालते दौरान पुलिस के हाथ एक कार का नंबर और बीटीएस से कुछ संदिग्ध मोबाइल नंबर मिले थे। उन्हीं के सहारे कोतवाली खलीलाबाद पुलिस, एसओजी और सर्विलांस की संयुक्त टीमों ने अथक प्रयास करके अंतर्राज्यीय चोर गैंग के पांच सदस्यों को पकड...