नोएडा, नवम्बर 5 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। नोएडा और सेंट्रल नोएडा पुलिस ने रेकी कर बाइक और स्कूटी चुराने वाले तीन बदमाशों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों के पास से चोरी की बाइक, मोबाइल और चाकू समेत अन्य सामान बरामद हुआ। बदमाशों के खिलाफ पहले से कई केस दर्ज हैं। एसीपी स्वतंत्र सिंह ने बताया कि फेज-1 थाने की पुलिस बुधवार को क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि सेक्टर-14 नाले की पटरी के पास दो बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में एकत्र हुए हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों से पूछताछ करनी शुरू कर दी। उनके पास से चोरी की फर्जी नंबर प्लेट लगी बाइक बरामद हुई। पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपी कुख्यात वाहन चोर गिरोह के सदस्य हैं। आरोपियों की पहचान जौनपुर के उमरी निवासी संकल्प उर्फ गोलू और बिहार के सिवान...