नोएडा, सितम्बर 19 -- नोएडा,वरिष्ठ संवाददाता। रेकी करने के बाद पीजी, घरों और दुकानों से मोबाइल चुराने वाले गिरोह के दो सदस्यों को फेज तीन थाने की पुलिस ने शुक्रवार को सेक्टर-69 स्थित पार्क से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ विभिन्न थानों में कई केस दर्ज होने की जानकारी मिली है। दोनों बदमाशों के पास से चोरी के तीन मोबाइल और एक चाकू बरामद हुआ है। एसीपी वर्णिका सिंह ने बताया कि क्षेत्र से मोबाइल चोरी होने की लगातार सूचनाएं आ रही थीं। इसके लिए फेज तीन थाना प्रभारी की अगुवाई में एक टीम गठित की गई थी। टीम ने शुक्रवार को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर दो बदमाशों को दबोच लिया। उनके पास से चोरी का मोबाइल भी मिला है। आरोपियों की पहचान गाजियाबाद के खोड़ा निवासी अनीश उर्फ राजा व अनमोल के रूप में हुई है। दोनों की उम्र 19-19 साल है। अनीश के खिलाफ द...