नोएडा, मई 30 -- नोएडा। रेकी करने के बाद घरों समेत अन्य स्थानों से मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह के सक्रिय सदस्य को फेज वन थाने की पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से चोरी का मोबाइल बरामद हुआ है। चोर की पहचान अलीगढ़ के गवाना निवासी 23 वर्षीय राहुल सिंह के रूप में हुई। वह वर्तमान में हरौला गांव में किराये का कमरा लेकर रह रहा है। फेज वन थाना प्रभारी ने बताया कि शुक्रवार को मुखबिर ने सूचना दी कि मोबाइल चोरी करने वाला एक बदमाश थानाक्षेत्र में वारदात करने के लिए घूम रहा है। इसके बाद पुलिस ने घेरेबंदी कर आरोपी को सेक्टर-14 के पीछे गंदे नाले की पटरी के पास से दबोच लिया। बरामद मोबाइल आरोपी ने दो महीने पहले एक रेस्टोरेंट के पास से चुराया था। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह नोएडा के अलावा दिल्ली समेत एनसीआर के अन्य शहरों में भी मोबा...