नोएडा, नवम्बर 21 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-58 थाने की पुलिस ने चोरी की बाइक से रेकी कर पीजी से लैपटॉप और मोबाइल चुराने वाले गिरोह के सरगना समेत तीन बदमाशों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। लूट और चोरी का विरोध करने वालों को आरोपी चाकू दिखाकर डराते थे। डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद ने बताया कि बीते दिनों पीजी और मकानों से लैपटॉप चोरी होने की कई शिकायतें मिली थीं। मामलों की जांच के लिए एसीपी स्वतंत्र सिंह की अगुवाई में टीम बनाई गई। गिरोह के बदमाश शुक्रवार को वारदात करने की फिराक में शहर में दाखिल हुए तो उन्हें मुखबिर की सूचना पर दबोच लिया गया। आरोपियों की पहचान दिल्ली के सीमापुरी निवासी समीर, सुंदरनगरी निवासी अमन और मुस्तफाबाद निवसी जावेद के रूप में हुई। अमन मूलरूप से बिजनौर का रहने वाला है। तीनों की जब तलाशी ली गई तो उनके पास से लूट औ...