नोएडा, फरवरी 16 -- ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर बीटा-2 कोतवाली पुलिस ने ऑटो में बैठकर घरों की रेकी कर चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर चार आरोपियों को पकड़ा। इनमें एक नाबालिग है। पुलिस ने आरोपियों से विदेशी मुद्रा, पांच हजार रुपये और अन्य सामान बरामद किया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विद्युत गोयल ने बताया कि पुलिस को गश्त के दौरान सूचना मिली कि ऑटो में बैठकर कुछ युवक सेक्टर सिग्मा एक में घूम रहे हैं। वह किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से सभी आरोपियों को पकड़ लिया। ऑटो में सवार एक युवक की जेब से चाकू बरामद हुआ। आरोपियों की पहचान बदायूं शिमपुरम निवासी मोहित, इटावा के थाना बकेवर गांव रामनगर निवासी अंकित, जिला कासगंज के हीरापुर गांव निवासी 18 वर्षीय बली उर्फ अजय और 15 वर्षीय बाल अपचारी के रूप में हु...