नोएडा, मई 15 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-24 थाने की पुलिस ने बुधवार देर रात चेकिंग के दौरान मुठभेड़ में बदमाश को गिरफ्तार किया। गोली लगने से घायल बदमाश को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। आरोपी राहगीरों से लूटपाट और रेकी कर घरों में चोरी करता था। एडीसीपी सुमित कुमार शुक्ला ने बताया कि सेक्टर-11 स्थित मदर डेयरी के पास पुलिस की टीम बुधवार रात बैरियर लगाकर चेकिंग कर रही थी। इसी बीच सेक्टर-56 टी प्वाइंट की तरफ से एक बाइक सवार आता दिखाई दिया। संदिग्ध प्रतीत होने पर उसे रुकने का इशारा किया तो वह बाइक सवार पीछे मुड़कर भागने लगा। इससे बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिर गई। पुलिस ने चेतावनी दी तो बदमाश ने पुलिस पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। इसके बाद घेरकर उसको पकड़ लिया गया। उसकी पहचान चौड़ा गांव न...