नोएडा, दिसम्बर 5 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। पुलिस ने रेकी करने के बाद घरों और दुकानों से मोबाइल समेत अन्य कीमती सामान चोरी करने वाले बदमाश को शुक्रवार को सेक्टर-50 से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से चोरी के 11 मोबाइल और एक टैबलेट समेत अन्य सामान बरामद हुआ। एसीपी ट्विंकल जैन ने बताया कि बीते दिनों एक व्यक्ति के घर से मोबाइल चोरी हुआ था। दुकानों से भी मोबाइल चोरी होने की घटनाएं सामने आई थीं। इसके बाद थाना प्रभारी की अगुवाई में एक टीम बदमाशों को दबोचने के लिए बनाई गई थी। टीम को शुक्रवार दोपहर सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति सेक्टर-50 बिजलीघर के पास वारदात करने की फिराक में घूम रहा है। उसके पास तमंचा भी है। पुलिस से जब संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ करनी शुरू की तो सामने आया कि वह चोर है। उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास चोरी के 11 मोबाइल, एक टैबल...