बस्ती, सितम्बर 25 -- बस्ती। रुधौली थानाक्षेत्र के हटवा बाजार निवासी टेंपो चालक हाफिजुर्रहमान (40) की तलाश जारी रहा। उनकी तलाश एसडीआरएफ टीम ने किया। मौके पर परिजनों के साथ साथ काफी संख्या में क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे। रेऊवा नाले में मंगलवार को मछली मारने उतरे हाफिजुर्रहमान लापता है, जिनकी तलाश जारी है। रुधौली थानाक्षेत्र में सिसवारी खुर्द गांव के पास से बह रहे रेऊआ नाले में मछली मारने उतरे हटवा बाजार निवासी हाफिजुर्रहमान गए थे। उनके साथ मुन्नीलाल भी रहे। बताते हैं कि नाले में उतरकर मछली मारते समय हाफिजुर्रहमान उस समय लापता हो गए, जब वह टूटे हुए जाल को ठीक कराने नाले में उतरे। उनको लापता होता देख मुन्नीलाल ने शोर मचाया। काफी खोजबीन की गई, लेकिन उनका पता नहीं चला। काफी संख्या में ग्रामीण और परिवार के लोग जुटे हुए हैं। उनकी तलाश में एसडीएम म...