लखीसराय, अक्टूबर 7 -- चानन, निज संवाददाता। प्लस टू रेउटा हाई स्कूल में शनिवार की रात र्स्माट क्लास में लगे प्रोजेक्टर की चोरी के समान सहित तीन आरोपी को मलयपुर पुलिस द्वारा गिरफतार किया गया है। गिरफतार सभी आरोपी को चानन थाना के नवनियुक्त थानाध्यक्ष रश्मिरथी द्वारा मलयपुर से चानन थाना लाया गया। सभी पकड़े गए आरोपी गोपालपुर पासवान टोला के रहने वाला हैं। विदित हो की शनिवार की देर रात प्लस टू रेउटा हाई स्कूल के स्मार्ट क्लास का ताला कटर से काटकर भीतर में लगे बड़े प्रोजेक्टर को अज्ञात चोरों द्वारा चूरा लिया गया था। जिसकी सूचना रविवार को स्कूल प्रधान संदीप कुमार एवं रात्रि प्रहरी नुनूलाल यादव द्वारा चानन थाना को दी गई थी। सूचना पर चानन पुलिस द्वारा घटना स्थल का भी मुआयना किया गया था। चानन पुलिस द्वारा घटना की अपने स्तर से जांच पड़ताल की जा रही, तभी ...