लखीसराय, फरवरी 4 -- चानन। निज संवाददाता बसत पंचमी के मौके पर सोमवार को रेउटा काली मंदिर निर्माण की नींब विधायक प्रहलाद यादव, कुंदर मुखिया प्रतिनिधि शिश भूषण राय के द्वारा किया गया। करीब 55 फीट उंचा मंदिर का निर्माण किया जाना है। मंदिर शिलांयास के बाद पूजा समिति सदस्यों व प्रबुद्व लोगों की बैठक हुई। बैठक में पूजा समिति के अध्यक्ष गणेश् रजक, सचिव प्रमोद मंडल कुंदर मुखिया प्रतिनिधि शशि भूषण राय, उपप्रमुख शिवनंदन बिंद, पूर्व मेला संरक्षक यामदेव चौरसिया, अधिवक्ता सुरेन्द्र मंडल, कोषाध्यक्ष नुनूलाल यादव, उपाध्यक्ष दिनेा महतो, सेवानिवृत एस.आई राजेवरी मंडल, संजय पंडित, उपमुखिया मुरारी महतो, चन्द्रोखर मंडल, रामभरोसी मंडल, विपीन यादव, आदि ने मंदिर निर्माण पर चर्चा करते हुए विधायक से सहयोग करने की अपील की। पूजा समिति सदस्यों के बातों को सूनने के बाद...