आजमगढ़, जुलाई 19 -- आजमगढ़, संवददाता। कृषि विज्ञान केंद्र लेदौरा में धान की 35 प्रजाति पर परीक्षण शुरू किया गया है। उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद लखनऊ के महानिदेशक डॉ. संजय सिंह के कुशल निर्देशन, ट्रांसप्लांटिंग तकनीक से धान का परीक्षण करने के लिए धान की रोपाई की गई है। आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के निदेशक डॉ. आरबी सिंह ने कि बताया कि इन प्रजातियों का विमोचन इनके परफार्मेंस, उत्पादकता, अनुकूलन एवं जनपद की जलवायु के आधार पर किया जायेगा। कृषि विज्ञान केन्द्र, लेदौरा के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ एलसी वर्मा ने बताया कि 35 प्रकार की धान की जीनोटाइप एवं 02 प्रजाति चेक वैरायटी का प्रयोग कर रेंडमाईज्ड ब्लाक डिजाइन तकनीक का प्रयोग कर धान का परीक्षण किया जा रहा है। नई प्रजातियों पर शोध करके जिले ...