पूर्णिया, जून 27 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल के दिशा- निर्देश पर रेंज के सभी सार्जेन्टों को परिवहन, उपस्कर एवं आयुध शाख के रख- रखाव एवं मेन्टेनेंस का प्रशिक्षण दिया गया। पूर्णिया पुलिस लाइन में आयोजित प्रशिक्षण के दौरान मोटरयान निरीक्षक ने पुलिस वाहनों के रख- रखाव के साथ वाहनों में आने वाली मैक्निकल खराबी एवं इसके मेन्टेनेंस को लेकर विस्तार से चर्चा की। उसी प्रकार आयुध के प्रशिक्षकों ने हथियार एवं अन्य उपस्करों के रख- रखाव तथा इसके रिकॉर्ड संधारण का गुर सिखाया। इस अवसर पर एएसपी आलोक रंजन, डीआईजी कार्यालय के एडमिन डीएसपी अंगेश कुमार राय, लाइन डीएसपी कृष्ण कुमार एवं एमवीआई अमिताभ कुमार आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...