पूर्णिया, जून 15 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। रेंज के सभी चारों पुलिस लाइन का डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल निरीक्षण करेंगे। इसके लिए तिथि निर्धारित कर दी गई है। इसके अनुसार सबसे पहले 19 जून को पूर्णिया पुलिस लाइन का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद समीक्षा की जाएगी। इसके बाद 21 जून को अररिया, 25 जून किशनगंज एवं 28 जून को कटिहार पुलिस लाइन का निरीक्षण किया जायेगा। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर डीआईजी स्तर से किए जाने वाले निरीक्षण के दौरान पुलिस लाइन से जारी होने वाली गतिविधि की बारीकी से समीक्षा होगी। अरसे बाद हो रहे इस तरह के निरीक्षण को लेकर तैयारियां शुरू की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...