रांची, जुलाई 23 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। दक्षिण पूर्व रेलवे भारत स्काउट एवं गाइड, रांची मंडल की गाइड विंग से प्रथम राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त करने वाली छोटा मुरी निवासी रेंजर सरिता कुमारी का मुरी रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत किया गया। सरिता कुमारी एम शंकर प्रसाद की पुत्री हैं। स्वागत समारोह में रेलवे अस्पताल के डॉ जे कच्छट, स्टेशन प्रबंधक राकेश कुमार, डीओसी सैयद शाहिद अली ने उन्हें माला पहनाकर सम्मानित किया और शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर मुरी ग्रुप के ग्रुप लीडर मुज़फर अली समेत स्काउट-गाइड टीम के सभी सदस्य उपस्थित थे। सरिता की उपलब्धि पर क्षेत्र में गर्व का माहौल है। लोगों ने इसे क्षेत्र की बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...