पीलीभीत, जून 10 -- न्यूरिया। नौ जून 2024 को अस्तित्व में आए पीटीआर में स्थापना दिवस के दिन बाघिन द्वारा ली गई जान के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने वन कर्मियों से नाराजगी जताई और शव को नहीं उठने दिया। डीएम के पहुंचने के बाद हुई वार्ता के क्रम में कड़ी मशक्कत और मान मनौव्वल के बाद लाश को पोस्टमार्टम भिजवाया गया। यही नहीं बाघिन ने दोबारा मौके पर पहुंच कर दहशत फैला दी। बाघिन की लोकेशन ट्रेस कर रहे रेंजर रॉबिंन सिंह समेत वन टीम के सामने अचानक बाघिन आने से टीम को वहां से हटना पड़ा। इसके बाद क्षेत्र में ग्रामीणों के लिए एहतियाती निर्देश जारी किए गए। हसंते खेलते परिवार में मुकेश उर्फ गुड्डू अपने दो बच्चों निर्मल वर्मा 18 वर्ष और विक्की वर्मा 12 वर्ष को अच्छी शिक्षा दिलाने को बाहर पढ़ा रहा था। पत्नी चित्रा मरौरी क्षेत्र में शिक्षाामित्र हैं और खुद मुक...