बगहा, सितम्बर 15 -- रामनगर, एक प्रतिनिधि। गोवर्धना के रेंजर सत्यम कुमार के नेतृत्व में रविवार को सोनबरसा क्षेत्र में लोगों को जंगली जानवरों से सतर्क रहने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान रेंजर ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर जंगल के समीप खेतों में काम करने के दौरान बरतें जाने वाले सावधानियों की जानकारी दी। साथ ही जानवरों से सतर्क रहने की सलाह भी दी गई। इस दौरान रेंजर श्री कुमार ने बाघ के हमले में मृत सोनबरसा निवासी उमछी देवी के घर पर जाकर उसके परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने जल्द से जल्द मुआवजा राशि दिलवाने का आश्वासन भी दिया। रेंजर ने कहा कि इस दिशा में कार्रवाई की जा रही हैं। राशि मिलते ही परिजनों को उपलब्ध करा दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...