लातेहार, दिसम्बर 24 -- बेतला प्रतिनिधि । रेंजर उमेश कुमार दूबे के निर्देश से ऐतिहासिक पलामू किला परिसर में बुधवार को वनपाल नंदलाल साहू के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस किला परिसर में किला दर्शनार्थियों और पर्यटकों द्वारा फैलाई गई गंदगी की साफ-सफाई की गई। इस संबंध में रेंजर उमेश कुमार दूबे ने कहा कि दूर-दराज से पलामू किला देखने आए सैलानी अपने उपयोग किए प्लास्टिक के सामानों बोतल,थाली,प्लेट, पॉलिथीन आदि को जहां-तहां फेंक दिए थे। जिससे किला-परिसर में कूड़े-कचरों का अंबार लग गया था। इसलिए वन्य जीवों की सेहत और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किला परिसर की साफ-सफाई कराना बेहद जरूरी हो गया था। उन्होंने यह भी कहा कि किला परिसर की स्वच्छता और सुरक्षा विभाग की पहली प्राथमिकता है।मालूम हो कि पलामू किला परिसर में गंदगी का अंबार लगने संबंधी ...