शामली, फरवरी 7 -- कस्बे के राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में रेंजर्स के पांच दिवसीय चतुर्थ दिवस पर शिविर का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राध्यापक डॉक्टर दीप्ति चौधरी द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुआ। ध्वजारोहण में रेंजर्स ने वी फॉर्मेशन मे प्रतिभाग किया । प्रार्थना एवं झंडा गीत के उपरांत रेंजर्स ने महाविद्यालय प्रांगण में श्रमदान किया एवं प्रशिक्षक प्रशिक्षिका गीता रानी के द्वारा तंबू निर्माण पुल निर्माण संबंधी गांठे एवं बंधन बांधने सिखाएं। शिविर की द्वितीय पहर में रेंजर्स की लोक नृत्य प्रस्तुति प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता में जम्मू कश्मीर टोली (टोली नंबर 2) ने प्रथम स्थान, हरियाणा टोली (टोली नंबर 3) ने तृतीय स्थान एवं राजस्थान टोली (टोली नंबर 4) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस दौरान महाविद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।...