देहरादून, नवम्बर 5 -- देहरादून। महानगर कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ ने रेंजर्स ग्राउंड में संडे बाजार लगाए जाने का विरोध किया।उन्होंने कहा कि इस ग्राउंड को पार्किंग की व्यवस्था की जाए। बुधवार को महानगर कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुनील कुमार बांगा ने कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदि मुर्मू ने उत्तराखंड का दौरा किया था और उन्होंने उत्तराखंड को आगे बढ़ाने के लिए कई आदेश दिए। कहा कि अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड दौरा है। कहा कि सभी व्यापारी वर्ग वीआईपीज का स्वागत करते हैं लेकिन वीआईपीज के आने पर जिस प्रकार देहरादून में ट्रैफिक व्यवस्था की जाती है और रेंजर ग्राउंड में पार्किंग बनाई जाती है। इस प्रकार ट्रैफिक की व्यवस्था हमेशा होनी चाहिए। रेंजर्स ग्राउंड में संडे बाजार न लगाकर संडे को पार्किंग व्यवस्था की जाए जिससे आसपास के बाजार इं...