लखनऊ, मार्च 3 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता विधान परिषद में सोमवार को वन क्षेत्राधिकारियों (रेंजरों) के तबादले का मुद्दा भी उठा। शिक्षक दल के सदस्य ध्रुव कुमार त्रिपाठी के रेंजरों के सितंबर-अक्टूबर, 2024 में किये गये तबादलों के बारे में मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा विभागीय अपर मुख्य सचिव को पत्र भेजे गए पत्र का मामला उठाया। इसके जवाब में वन, पर्यावरण एवं जंतु उद्यान राज्य मंत्री डा. अरुण कुमार ने बताया कि मामले में अभी परीक्षण कराया जा रहा है। इस पर ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने पूछा कि चार माह बीतने के बाद भी तबादलों को लेकर परीक्षण कराए जाने की बात कह रहे हैं। राज्यमंत्री ने अतिशीघ्र कार्यवाही पूरी कराने का भरोसा दिलाया। इस पर सभापति कुंवर मानवेन्द्र सिंह ने एक माह में कार्यवाही पूरी कराकर उसकी सूचना सदन को देने के निर्देश दिए। तभी पूरक प्रश्न उठा...