लातेहार, दिसम्बर 27 -- चंदवा, प्रतिनिधि। टीवीएनएल रजवार कोल परियोजना से प्रभावित रेंची गांव के ग्रामीणों एवं रैयतों ने अनबाद एवं सर्व साधारण (गैरमजरूआ आम) भूमि की कंपनी के नाम प्रस्तावित लीज बंदोबस्ती पर कड़ी आपत्ति जताई है। ग्रामीणों ने अंतर्गत कुल कुल 52 खाता-प्लॉट की 23.92 एकड़ भूमि को लेकर अंचलाधिकारी से इस प्रक्रिया पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है। शनिवार को गांव के दर्जनों ग्रामीण व रैयत अंचल कार्यालय पहुंचे और अंचलाधिकारी सुमित कुमार झा को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने बताया कि जिस भूमि की लीज टीवीएनएल को दी जा रही है, उसमें मांडर देव स्थल, देवी मंडप, गांव का मुख्य रास्ता, नाला, सिंचाई खा-पाइन तथा अन्य सार्वजनिक उपयोग के स्थल शामिल हैं। इसके अलावा उक्त भूमि पर कई गरीब परिवारों के आवास भी स्थित हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यदि यह भूम...