भागलपुर, नवम्बर 25 -- केन्द्रीय अन्तर्स्थलीय मात्स्यिकी अनुसंधान संस्थान बैरकपुर, कोलकाता के निदेशक डॉ. बसंत कुमार दास के मार्गदर्शन में एवं नमामि गंगे की ओर से 'राष्ट्रीय रैन्चिंग कार्यक्रम' के अंतर्गत सोमवार को सुल्तानगंज के कमरगंज दुर्गा मंदिर घाट के समीप लगभग दो लाख से अधिक मछलियों के बच्चों को गंगा नदी में छोड़ा गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में विधायक प्रो. ललित नारायण मंडल, मत्स्य उपनिदेशक उदय प्रकाश, जिला मत्स्य अधिकारी कृष्ण कन्हैया, मुखिया भरत कुमार एवं शिफरी की टीम मौजूद थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...