गुमला, अक्टूबर 29 -- जारी, प्रतिनिधि। स्कूली बच्चों और ग्रामीणों को कच्ची सड़क पर चलने में हो रही परेशानी को देखते हुए रेंगारी गांव के ग्रामीणों ने श्रमदान कर रेंगारी से करमटोली तक दो किमी सड़क की मरम्मत की। इस कार्य में जेसीबी मशीन की भी मदद ली गई। ग्रामीणों ने बताया कि करमटोली से रेंगारी जाने वाला रास्ता काफी जर्जर था। मोटरसाइकिल से किसी तरह आवाजाही हो पाती थी, लेकिन बड़े वाहन नहीं जा सकते थे। बीमार व्यक्ति को अस्पताल ले जाना या वृद्धों का प्रखंड मुख्यालय तक पहुंचना मुश्किल हो गया था।गांव के सामुएल मिंज, दीप कुजूर, पीयूष कुजूर, तलेस्फोर बेक, एरेनियुस बड़ा, तोफील कुजूर, संजीत कुजूर, बसंती बेक, सांता कुजूर और अंजू कुजूर ने बताया कि विधायक, सांसद, बीडीओ और मुखिया तक को कई बार आवेदन दिया गया, पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। चुनाव के समय वादे तो म...