सिमडेगा, दिसम्बर 17 -- केरसई, प्रतिनिधि। प्रखंड के रेंगारटोली में चल रहे खेल महोत्सव के पांचवे दिन हॉकी के दस मैच खेला गया। मौके पर मुख्य रुप से समाजसेवी रामचंद्र मांझी उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि युवा समाज और देश के भविष्य हैं। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे शारीरिक, मानसिक और शैक्षिक रूप से मजबूत बनें तथा समाज में टीम भावना का विकास करें। इसी उद्देश्य से इस प्रकार के आयोजनों का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि आज खेल के माध्यम से युवा एक अच्छे करियर की कल्पना कर सकते हैं। मैच के सफल आयोजन में जयनंदन मांझी, अजती मांझी, भूनेधर बेसरा, सेतुबन मांझी, शिव प्रताप मांझी, नंदकिशोर भोय, अनुज बेसरा, त्रिभुवन भोय, प्रताप मांझी, हीराधर मांझी, नूतन कुमारी, सुखराम मांझी, अशोक मांझी सहित कई लोगों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की...