मेरठ, फरवरी 13 -- परतापुर। दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल कॉरिडोर पर मेरठ में नमो भारत और मेट्रो के संचालन की तैयारी तेज है। वहीं बुधवार को तैयारियों के चलते गाजियाबाद से मेरठ साउथ स्टेशन तक नमो भारत की स्पीड थोड़ी कम रही, जिस कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि एनसीआरटीसी के अधिकारियों का कहना है कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है। गाजियाबाद से मेरठ साउथ स्टेशन तक रैपिड रेल 25 से 30 मिनट में सफर तय करती है,लेकिन मेरठ में नमो भारत के संचालन की तैयारियों की वजह से बुधवार को करीब घंटे भर में पहुंची। इस दौरान दो जगहों पर थोड़ी-थोड़ी देर रुकी भी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...