दरभंगा, दिसम्बर 8 -- बिरौल। बलिया रोड स्थित इज्तेमागाह में आयोजित तीन दिवसीय इज्तेमा का समापन रविवार को शांतिपूर्ण और रूहानी माहौल में हो गया। अंतिम दिन सुबह से ही दूर-दराज इलाकों से आए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे पूरा क्षेत्र मानो इबादतगाह में तब्दील हो गया। सुबह करीब 10 बजे सामूहिक दुआ के साथ कार्यक्रम का औपचारिक समापन हुआ। इसके बाद मेहमान अपने-अपने मुकाम की ओर लौटने लगे। समापन के मौके पर भीड़ कुछ ज्यादा ही देखने को मिली। इज्तेमागाह के चारों ओर सुबह से देर दोपहर तक लोगों का तांता लगा रहा। स्थानीय प्रशासन और कार्यकर्ताओं ने मिलकर ट्रैफिक व्यवस्था को संभाले रखा ताकि किसी भी तरह की जाम की स्थिति पैदा न हो। भीड़ बढ़ने के बावजूद पूरे क्षेत्र में आवागमन सामान्य बना रहा। इसे लेकर लोगों ने राहत की सांस ली। इज्तेमा में देशभर से आए उलेमा और वक्...