बरेली, अगस्त 18 -- 107वें उर्स-ए-रजवी का का आगाज आज परचम कुशाई की रस्म से होगा। दरगाह प्रमुख मौलाना सुब्हानी मियां इस परचम की रस्मदायगी करेंगे। रात में तरही नातिया मुशायरा होगा। जिसमें देश विदेश के शोहरा अपने कलाम पेश करेंगे। पुलिस प्रशासन और नगर निगम ने तमाम इंतजाम किए हैं। दरगाह से जुड़े नासिर कुरैशी ने बताया कि परचम जुलूस की अगुवाई सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन मियां करेंगे। यह जुलूस आजमनगर से शुरू होकर शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरता हुआ दरगाह आला हजरत पर पहुंचेगा। इस दौरान अकीदतमंद बड़ी संख्या में शिरकत करेंगे और फिजा में या रजा की सदाएं गूंजेंगी। जगह-जगह अकीदतमंदों द्वारा इस्तकबाल किया जाएगा। दरगाह पर सलामी देने के बाद जुलूस दरगाह प्रमुख सुब्हानी मियां की कयादत में वापिस इस्लामिया मैदान पहुंचेगा। दुनियाभर के उलेमा की मौजूदगी में सुब्हानी ...