नई दिल्ली, सितम्बर 25 -- यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा है कि रूस के साथ चल रहे युद्ध के समाप्त होते ही वे अपना पद त्याग देंगे। एक्सियोस न्यूज वेबसाइट से बात करते हुए जेलेंस्की ने जोर देकर कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य युद्ध को समाप्त करना है, न कि सत्ता की कुर्सी पर चढ़े रहना। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि शांति काल में वे यूक्रेन का नेतृत्व जारी रखने के इच्छुक नहीं हैं। साथ ही, युद्धविराम होने पर वे संसद से तत्काल चुनाव कराने की मांग करेंगे। जब उनसे पूछा गया कि क्या युद्ध समाप्ति के बाद वे अपना कार्यकाल समाप्त मानेंगे, तो जेलेंस्की ने जवाब दिया- हां, मैं इसके लिए पूरी तरह तैयार हूं। यह बयान संयुक्त राष्ट्र महासभा से कीव लौटने से ठीक पहले न्यूयॉर्क में दिया गया। जब उनसे कई महीनों के युद्धविराम की स्थिति में चुनाव की प्रतिबद्धता...