वॉशिंगटन, जुलाई 4 -- अमेरिकी कांग्रेस में नया बिल पास हो गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसे 'बिग ब्यूटीफुल बिल' बताया है। इसमें अमेरिकी इमिग्रेशन और कस्टम बल (आईसीसी) का बजट बढ़ा दिया गया है। वहीं, एफबीआई के बजट में थोड़ी कटौती की गई है। इन सारी चीजों के बीच यह दावा किया जा रहा है कि एफबीआई और आईसीई का संयुक्त बजट, रूस के सैन्य बजट से ज्यादा है। आइए जानते हैं कि यह दावा कितना सही है और कितना गलत? क्या हुआ है बजट पर फैसलाडोनाल्ड ट्रंप शासन के नए बिल में वित्तीय वर्ष 2025 के लिए आईसीई का बजट 9.3 बिलियन डॉलर है। इस तरह आईसीई के बजट में तीन गुना बढ़ोत्तरी की गई है। एक्सियोस की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप के टैक्स और खर्च बिल की योजना आईसीई को पांच साल में 100 से 150 बिलियन डॉलर के बीच आवंटित करने की है। इसका मतलब है कि आईसीई का साला...