कीव, मई 20 -- रूस और यूक्रेन के बीच लंबे समय से जारी युद्ध को लेकर एक बार फिर कूटनीतिक हलचल तेज हो गई है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को ऐलान किया कि उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की है और इसके बाद दोनों देशों ने "तुरंत" शांति वार्ता शुरू करने पर सहमति जताई है। हालांकि, यह बातचीत अभी शुरू नहीं हुई है, लेकिन ट्रंप इसे अपनी एक बड़ी कामयाबी के तौर पर दुनिया के सामने पेश कर रहे हैं। इस ऐलान के ठीक बाद चीन भी इस घटनाक्रम में सक्रिय हो गया है। मंगलवार को चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने कहा, "चीन शांति के लिए किए गए सभी प्रयासों का समर्थन करता है। हम उम्मीद करते हैं कि संबंधित पक्ष बातचीत और संवाद की दिशा में आगे बढ़ते रहेंगे।" चीन का बयान डिप्लोमैटिक और संतुलित है, लेकिन संकेत साफ हैं कि वह...