नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- Russia Ukraine war update: रूस और यूक्रेन युद्ध पिछले लगभग साढ़े तीन साल से जारी है। अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप इसको खत्म करवाने के लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उसके बाद भी ज्यादा कोई सफलता मिलती हुई नजर नहीं आ रही है। इसी बीच अब तुर्किए के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने इस युद्ध को समाप्त करने के लिए की जा रही वार्ताओं में मदद करने की पेशकश की है। गौरतलब है कि अमेरिका की तरफ से दिए गए शांति प्रस्ताव पर इस समय जिनेवा में यूक्रेन और यूएस अधिकारियों के बीच बातचीत हो रही है। तुर्किए के राष्ट्रपति और पुतिन के बीच हुई बातचीत की जानकारी क्रेमलिन ने बयान जारी करके दी। क्रेमलिन ने कहा, "राष्ट्रपति पुतिन और राष्ट्रपति एर्दोगान के बीच में फोन पर बातचीत हुई है। इस दौरान तुर्किए राष्ट्रपति ने वार्ता प्रक्रिया को हर सं...