नई दिल्ली, मई 13 -- रूस-यूक्रेन युद्ध थमने की उम्मीद एक बार फिर जगी है। इस बार मंच है तुर्की का, जहां शांति वार्ता की तैयारी है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने साफ कर दिया है कि वह इस्तांबुल में सिर्फ और सिर्फ रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से आमने-सामने बात करना चाहते हैं। लेकिन असली चिंता यही है - क्या पुतिन आएंगे? इस बीच ट्रंप ने भी इस वार्ता में शामिल होने की इच्छा जताई है। ट्रंप जब से राष्ट्रपति बने हैं, रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध रोकने के लिए प्रयासरत हैं। ट्रंप कई बार कह भी चुके हैं कि इस कत्लेआम को अब रुक जाना चाहिए। मंगलवार को यूक्रेन ने आशंका जताई कि युद्धविराम की इस योजना पर पुतिन खलल डाल सकते हैं। यूक्रेन का आरोप है कि गुरुवार को बुलाई गई इस बैठक को लेकर रूस की तरफ से कोई अपडेट नहीं आया है। न रूस ने हामी भरी ...