नई दिल्ली, दिसम्बर 7 -- रूस-यूक्रेन संघर्ष को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निवर्तमान यूक्रेन विशेष दूत कीथ केलॉग ने कहा है कि यूक्रेन युद्ध को खत्म करने के लिए एक समझौता अब 'वाकई बहुत करीब' आ गया है। केलॉग के मुताबिक, अभी सिर्फ दो बड़े अनसुलझे मुद्दे बाकी हैं, जो दोनों क्षेत्रीय हैं। पहा डोनबास का भविष्य और यूरोप के सबसे बड़े जापोरिज्जिया न्यूक्लियर पावर प्लांट का भविष्य (जो फिलहाल रूस के कब्जे में है)। उन्होंने कहा कि अगर हम इन दो मुद्दों को सुलझा लें, तो मुझे पूरा यकीन है कि बाकी सारी चीजें अपने आप सुलझ जाएंगी। हम सचमुच उस मोड़ पर पहुंच चुके हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि हम वाकई बहुत-बहुत करीब हैं। गौरतलब है कि पिछले महीने अमेरिका का 28 प्वाइंट्स वाला शुरुआती शांति प्रस्ताव लीक हो गया था, जिससे यू...