मॉस्को, सितम्बर 20 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया था कि वह रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध रुकवा देंगे। लेकिन उनके दावे के विपरीत यह युद्ध अभी तक चलता ही जा रहा है। इन सबके बीच रूस डोनाल्ड ट्रंप को चिढ़ाने पर उतर आया है। रूस सरकार के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव का बयान आया है। उन्होंने कहा कि रूस और यूक्रेन युद्ध खत्म न करवा पाने के चलते ट्रंप हताश हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप यूक्रेन संकट को सुलझाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। इसलिए यह आश्चर्य की बात नहीं है कि रूस और यूक्रेन के बीच शांति प्रक्रिया की कमी को लेकर उनका गुस्सा थोड़ा ज्यादा है तथा इस मुद्दे पर उनका भावनात्मक रवैया पूरी तरह से समझने लायक है। तास की रिपोर्ट के मुताबिक पेसकोव ने प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति व्यक्तिगत रूप...