नई दिल्ली, मार्च 12 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया है कि वॉशिंगटन के नेतृत्व में एक दल मॉस्को रवाना हो चुका है, जहां रूस को 30 दिन के युद्धविराम का प्रस्ताव दिया जाएगा। ट्रंप ने बताया कि अमेरिकी राजनयिक प्रतिनिधि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को इस संधि का प्रस्ताव पेश करेंगे। क्रेमलिन ने पहले ही पुष्टि कर दी थी कि वह वॉशिंगटन के प्रस्ताव पर और जानकारी का इंतजार कर रहा है। ट्रंप ने उम्मीद जताई कि पुतिन इस प्रस्ताव को स्वीकार करेंगे, क्योंकि यूक्रेन ने पहले ही इससे सहमति जता दी है। उन्होंने कहा, "मुझे उम्मीद है कि वह युद्धविराम को स्वीकार करेंगे।"हजारों लोग युद्ध में गंवा चुके हैं जान यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने भी इस समझौते पर सहमति जताते हुए चेतावनी दी थी कि अगर रूस प्रस्ताव को ठुकराता है तो अमेरिका क...