नई दिल्ली, जून 3 -- रूस से यूक्रेन का युद्ध बीते ढाई सालों से चल रहा है। इस अवधि में यूक्रेन को रूस के हाथों में बड़ी मार झेलनी पड़ी है। लेकिन पिछले दिनों उसने बाजी तब पलट दी, जब किसी तरह उसने रूस के अंदर ड्रोन पहुंचा दिए और सीमा से 5000 किलोमीटर भीतर तक जाकर मार की। इस हमले में यूक्रेन ने रूस के कई एयरबेस तबाह कर दिए। यूक्रेन के ये ड्रोन हमले इसलिए महत्वपूर्ण हैं क्योंकि उसने रूस के अंदर घुसकर मार की और बिना किसी दृश्य दुश्मन के ही रूस को सबक भी सिखा दियाठ। यह हमला फर्स्ट पर्सन व्यू ड्रोन्स यानी FPV के जरिए किए गए। इन ड्रोन्स को ट्रकों के माध्यम से रूस के अंदर भेजा गया और फिर इन्होंने धमाके कर दिए। इन ड्रोन हमलों में रूस को बड़ा नुकसान पहुंचा है और इस बात को पुतिन प्रशासन ने भी स्वीकार किया है। इस ड्रोन हमले ने साबित किया है कि अब वारफेय...