नई दिल्ली, जुलाई 30 -- रूस में बुधवार को 8.8 तीव्रता के भूकंप के बाद कई देशों में सुनामी का खतरा मंडरा रहा है। रूस, जापान और आस-पास के कई द्वीपीय देशों में सुनामी की ऊंची लहरें उठ रही हैं। इस बीच रूस में भूकंप के झटकों के बीच हिलती धरती का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो इस खौफनाक पल में थोड़ी राहत दे सकता है। बुधवार तड़के आए इस भूकंप के समय एक ऑपरेशन थियेटर में मरीज की सर्जरी कर रहे डॉक्टर झटकों के बीच भी मरीज के साथ डटे रहे। ऑपरेशन थियेटर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो कथित तौर पर रूस के कामचात्का क्षेत्र के एक कैंसर अस्पताल का है, जहां यह पल थियेटर के अंदर के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। फुटेज में देखा जा सकता है कि सर्जनों का एक समूह मरीज की सर्जरी में व्यस्त था, तभी धरती जोर-जोर से हिलने लगी। हालांकि घबराने औ...